Не проверенная история
सवाल ये नहीं है कि गौतम बुद्ध के द्वारा सुझाये गए सत्य और अहिंसा के सिद्धांत सही है या गलत। सवाल ये है कि क्या आप उनको पालन करने के लिए सक्षम है या नहीं?
Не проверенная история
दफ्तर का जीवन किसी जंगल से कम नहीं । जैसे जंगल में जीने के लिए चालाकी और चपलता जरुरी है , ठीक वैसे हीं दफ्तर में एक कर्मचारी को मजबूत बनना पड़ता है । दफ्तर के कायदे कानून एक हिरण को भी भेड़िया बनने को बाध्य कर देते हैं । लेकिन एक भेड़िया होकर भी कोई धर्मिक रह सकता है क्या ?
Не проверенная история
रमन अपने पिता जी के साथ एक छोटे से मकान में रहता है l वो एक बड़ी सी कंपनी मैं फाइनेंसियल एडवाइजर है l कल उसको एक प्रेजेंटेशन तैयार करनी है जिससे कि उसकी प्रमोशन भी हो सकती है l वो 🎒बैग से अपना लैपटॉप निकालता है पर किसी कारण वो चलता नहीं l रमन बहुत टेंशन मैं हो जाता है वो सोचता है कि अब क्या करूं इसका कीबोर्ड भी अभी खराब होना था l
उसके पिता जी उससे ...
Не проверенная история
ये कहानी मेरे और मेरे बेटे आप्तकाम के वार्ता पर आधारित है जहाँ पर मैंने अपने बेटे को जग्गी वासुदेव के आत्म साक्षात्कार के अनुभूति को समझाने का प्रयास किया था।
Не проверенная история
धूम्रपान करने वाली लड़कियों और स्त्रियों को प्रशंसा की नजर से देखने को नही कहता। परंतु इन्हें हिक़ारत की नजर से देखना कहाँ तक उचित है?
Не проверенная история
बहुत समय से भारत के, जानवरों से भरे एक जंगल में, जानवरों की सभा नहीं हुई थी। बुजुर्ग जानवर चिंतित थे कि नयी पीढ़ियाँ अपने गौरवशाली इतिहास को भूलती जा रहीं थी। उन्होने एक सभा करने का निर्णय लिया।