AA Поделиться

क्या आप भी Investment करने की सोच रहे है- तो इसे ज़रूर पढ़े

अगर देखें तो आज से कई साल पहले हमारे दादा नाना जी जमा पूंजी केलिए या तो बैंक में Fixed Deposit करते थे या फिर Gold जैसे चीज़ो में अपने कुछ कमाई उनके भविष्य केलिए करते थे। ऐसे में बहुत से लोगो के पैसे शायद डूबते थे या तो उन पैसे को किसी को जानकारी नहीं रहती या फिर अगर घर में हुई चोरी और उस चोरी में सोना भी चोरी होगया तो उसका नुकसान अलग, ये साड़ी चीज़े होने के बाद भी हमे ये सुनिश्चित नहीं होता अगर अनिश्चित मौत होती है तो उसके परिवार के लोगो को Financially Help कौन करेगा।

आज के इसी आर्टिकल में, मै आप सभी को ये बताने वाला हु। क्युकी आपकी मेहन्नत से कमाई हुई कमाई को खाने के लिए मार्किट में बहुत से लोग बैठे है। अगर आपको सही जानकारी न हो Investment में, तो आपके पैसे की डूबने की चान्सेस काफी बढ़ जाती है। आज से कुछ साल पहले मुझे Life Insurance के काम करने के तरीके और उससे मिलने वाले फायदे के बारे में अनजान था। लेकिन जब इस बारे में जानने की पहल की और काफी जानकारी मिलने के बाद मुझे ये पता लगा मुझे किस प्लान पर कितने पैसे और किस कंपनी में इन्वेस्ट करने चाहिए।

बात करे तो फ़िलहाल हमे अपने भविष्य में होने वाली आर्थिक परेशानी को कम करने के लिए लोग अलग अलग जगह पर Invest करते है पर क्या वो सब करने से आपका भविष्य सुरक्षित हो सकता है ? या आपको Protection coverage मिल सकता है ?


भविष्य की आर्थिक को और सुरक्षित करने के लिए

आपकी ज़िन्दगी अनमोल है और हमारे ज़िन्दगी से ही पुरे परिवार की ख़ुशी है| फिर वो महिला हो या पुरुष | अपनी ज़िन्दगी को और भी सुरक्षित करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है “LIFE INSURANCE”| “LIFE INSURANCE” में बहुत सी policy होती है जिसमे आपको अधिक से अधिक फायदा होता है| ऐसी पालिसी से आप को आर्थिक परेशानी कम हो सकती है तथा जब तक आपकी इन्सुरयंस पालिसी है तब तक आपको “Protection coverage” भी मिलती है और साथ ही साथ साल दर साल आपको “cash back” भी मिलती है |


कौन सी Insurance कंपनी चुने |


आज के समय में मार्किट में बहुत सी Insurance company सफलतापूर्वक अपना काम कर रही है | लेकिन ऐसी कई कंपनी है जो आपको वादा करती है आपको भविष्य में सुरक्षा देने की लेकिन दे नहीं पाती |

कोई भी कंपनी चुनने से पहले उसकी “ solvency ratio” और “ claim settlement ratio” को ज़रूर जान ले फिर उसकी पालिसी प्लान के आधार पर उनका चैयैन करे | फिलहाल में सबसे अधिक solvency ratio और claim settlement ratio की बात करे तो “ Bajaj Allianz life insurance” काफी अच्छी प्रदर्शन कर रही है | 7.16% solvency ratio और 98.61% claim settlement ratio के साथ कंपनी अपनी जगह मार्किट में बना चुकी है | लगातार अपनी बेस्ट पालिसी के कारण ये काफी लोगो ने इसको पसंद किया है | Returns के साथ साथ बहुत से benefits भी दे रही है |


Bajaj Allianz Life Insurance Policy

इस कंपनी की कई प्रोडक्ट्स है जो लोगो को बेहतरीन विकल्प देती है उससे फायदा लेने को | जैसे उनकी सबसे लोकप्रिय पालिसी प्लान की बात करे तो उनमे से है – “Guaranteed Income Goal ( GIG), Assured Wealth Goal Plan, Flexi Income Plan, POS Goal Suraksha Plan, Pension Plan & Term Plan” ये सारे प्रोडक्ट्स Bajaj की टॉप मोस्ट लिस्ट में है | इन सारे प्रोडक्ट्स में आप बेहतरीन Maturity amount पा सकते है साथ ही साथ आप को Protection coverage के अलावा cash Back और लोन लेने का भी विकल्प है |

फिलहाल Bajaj की सारे प्रोडक्ट्स की जानकारी मै अपने अगले आर्टिकल में आपसे शेयर करूँगा ताकि मै सही और पूरी जानकारी आप तक पहुंचा सकू | Bajaj Allianz से जूरी आधिक जानकारी केलिए आप दिए गए लिंक से पा सकते है (https://www.facebook.com/Bajajpolicyplan/) या whatsapp से पा सकते है (6207785867) |

24 июля 2022 г. 16:11 0 Отчет Добавить 0
~
Читать далее Исходная страница 1