पूनम अपने घर का काम निपटाकर रात को अपने कमरे में आती है और कमरे में आकर जैसे ही सामने बेड की तरफ देखती है तो , समझ जाती है के , आज भी रोज की तरह निशांत अपने स्टडी रूम में बैठकर शराब पी रहें होंगे । निशांत का हर रोज रात को यही काम होता था और शराब पीने के बाद निशांत को कोई होश ही नहीं रहता और सीधे बेड पर आकर सो जाते । पूनम के लिये अब यह सब असहनीय होता जा रहा था और वो निशांत की यह आदत छुडवाना चाहती थी इसीलिए पूनम पक्का इरादा कर लेती है और सुबह निशांत के उठते ही अपना सामान लेकर घर से जाने लगती है ।
1 September 01, 2019, 15:02 0Nous pouvons garder Inkspired gratuitement en affichant des annonces à nos visiteurs. S’il vous plaît, soutenez-nous en ajoutant ou en désactivant AdBlocker.
Après l’avoir fait, veuillez recharger le site Web pour continuer à utiliser Inkspired normalement.